Posts

दिल्ली मेट्रो की सिल्वर लाइन पर शुरू हुआ काम

Image
Delhi Metro Silver Line: तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर, शहर के मेट्रो नेटवर्क के लिए एक महत्वपूर्ण विस्तार है, जिसका मकसद महरौली-बदरपुर रोड, छतरपुर एक्सटेंशन और महिपालपुर क्षेत्र में परिवहन की बढ़ती मांगों को पूरा करना है. यह दक्षिण दिल्ली, फरीदाबाद और नोएडा के निवासियों को तेज गति से हवाई अड्डे तक पहुंचने में मदद करेगा. नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के एरोसिटी- तुगलकाबाद सिल्वर लाइन कॉरिडोर पर सबसे लंबा प्लेटफार्म बनेगा, जिसकी लंबाई 289 मीटर होगी. रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई. एरोसिटी- तुगलकाबाद सिल्वर लाइन कॉरिडोर के लिए काम पहले ही शुरू हो चुका है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के अनुसार, फेज़-4 में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों की सामान्य लंबाई लगभग 225 मीटर है, लेकिन यह नया स्टेशन 289 मीटर की लंबाई के साथ फेज-4 के सभी स्टेशनों में सबसे लंबा होगा. भविष्य में इस स्टेशन से जुड़ेंगी कई लाइनें डीएमआरसी ने बयान में कहा, ‘इसकी व्यापक लंबाई को अनुमानित यात्री यातायात को समायोजित करने के लिए सावधानी से डिजाइन किया गया है, क्योंकि भविष्य में इस स्टेशन पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, सिल...

ZARA HTKE ZARA BACHKE

Image
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 1 3  : विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की और फिर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ते हुए ओपनिंग वीकेंड पर भी कई करोड़ बटोर लिए. हालांकि इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट आई लेकिन दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने फिर तेजी दिखाई और अच्छा कलेक्शन करते हुए 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं अब ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ की कमाई के 13वें दिन के आंकड़े भी आ गए हैं. चलिए जानते हैं फिल्म ने दूसरे बुधवार को कितना बिजनेस किया है? ‘ ज़रा हटके ज़रा बचके ’  ने  1 3 वें दिन कितनी कमाई की ? डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि फिल्म ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन 60 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. वहीं अब फिल्म के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक  ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को मा...