ZARA HTKE ZARA BACHKE
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 13 :विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की और फिर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ते हुए ओपनिंग वीकेंड पर भी कई करोड़ बटोर लिए. हालांकि इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट आई लेकिन दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने फिर तेजी दिखाई और अच्छा कलेक्शन करते हुए 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं अब ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ की कमाई के 13वें दिन के आंकड़े भी आ गए हैं. चलिए जानते हैं फिल्म ने दूसरे बुधवार को कितना बिजनेस किया है?
‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने 13वें दिन कितनी कमाई की?
डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि फिल्म ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन 60 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. वहीं अब फिल्म के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 2.25 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं मंगलवार को फिल्म ने 2.52 करोड़ की कमाई की थी. इसी के साथ ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ का कुल कलेक्शन अब 61.02 करोड़ रुपये हो गया है.
40 करोड़ के बजट में बनी ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के लिए अब ये हफ्ता काफी अहम है. दरअसल प्रभास की ‘आदिपुरुष’, ‘द फ्लैश’ और ‘एक्सट्रैक्शन 2’ इस वीक रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसे में ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ को इन फिल्मों के आगे टिके रहना काफी मुश्किल साबित हो सकता है. वहीं फिल्म की कहानी की बात करे तो ये विक्की कौशल और सारा अली खान के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में एक ऐसे जोड़े की कहानी दिखाई गई है जो अपने परिवार से दूर रहने के लिए अपना खुद का घर चाहते हैं. फ्लैट पाने के लिए भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का उपयोग करने के लिए उन्हें तलाक लेना होगा. क्या वे तलाक लेते हैं? क्या उन्हें फ्लैट मिल पाता है? ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

Comments
Post a Comment